Friday 4 July 2014

G.K.

1. DNA बैक लखनऊ मेँ
जबकि DNA फिँगर प्रिटिँग हैदराबाद मेँ है ।
2. लीग आँफ नेशन की स्थापना 1919 मेँ अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने की
जबकि UNO की स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को अमेरिकी राष्ट्रपति रूजवेल्ट ने की।
3. रेडियम की खोज मैरी व पियरे ने
जबकि रेडियो की खोज मारकोनी ने की ।
4. आन्ध्र प्रदेश के नये CM- चन्द्रबाबू नायडू है
जबकि तेलंगाना के नये CM- चन्द्रशेखर राव है ।
5. राष्ट्रपति का चुनाव लडने वाली पहली महिला कैप्टन लक्ष्मी सहगल
जबकि पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल है ।
6. 16वी लोकसभा मेँ 61 महिलाएं निर्वाचित
जबकि 15वी लोकसभा मेँ 59 महिलाएं निर्वाचित हुई ।
7. हाथी को राष्ट्रीय धरोहर जन्तु घोषित किया गया है
जबकि डाल्फिन को राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित किया है ।
8. विटामिन D की कमी से रिकेट्स
जबकि आयोडीन की कमी से घेँघा रोग होता है ।
9. उगते सुरज का देश जापान
जबकि डूबते सुरज का देश ब्रिटेन है ।
10. साम्यवाद के पिता कार्ल मार्क्स
जबकि लोकतंत्र के पिता रूसो है।

No comments:

Post a Comment