Saturday 21 June 2014

परीक्षाओ में अक्सर देखा जाता है कुछ स्टूडेंट'स नक़ल करते पकडे जाते है ऐसे छात्र जो नक़ल को ज्यादा तवज्जो देते है  पुरे साल आलतू फालतू के कामो में अपना समय तो ख़राब करते है ऐसे छात्रों की एजुकेशन लाइफ  ख़राब  होगी साथ साथ अपना भविष्य  ख़राब कर लेते है 







ऐसी स्थिति में आपको में यही सलाह दूंगा सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता 

अब बात सफलता की करते है  कई स्टूडेंट'स  आमतौर पर पेपर देने के बाद एक तर्क जरूर देते है










  • प्रश्न बहुत गहरे (Deeply) थे 
  • उलझे हुए थे
  • पेपर बहुत कठिन था
  • अंग्रेजी के पेपर ने छुड़ाए पसीने
  • विज्ञान का पेपर था कठिन 
  • गणित का पेपर देख चकराए परीक्षार्थी
  • इस तरह के कई सारे तर्क देते हुये देखा ही होगा 
अब आपको में जितेंद्र कुमार बहुत ही उपयोगी व प्रभावशाली सुझाव देने जा रहा हु उम्मीद है आपको पसंद आएंगे 



1. पढ़ने को लेकर हमेशा भुक्कड़ रहो। यह आपके सोचने की लि‍मि‍ट में इजाफा करेगा।

2. हार्ड वर्क करो। हार्ड वर्क से ज्यादा और कुछ भी कीमती अभी तक तो साबि‍त नहीं हुआ है।

3. नया करने की कोशिश करो। ढर्रे पर चलना हमेशा आसान रहा है, मुश्किल काम करो और देखो कि कैसे खुशी आपके दरवाजे आ धमकती है। दृढ़ होना और रूढ़ होना दो अलग-अलग बातें हैं।

4. क्रि‍एटि‍व बने रहो। बच्चे नेचरली क्रि‍एटि‍व होते हैं, लेकिन जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते हैं, हमारी क्रि‍एटि‍वि‍टी खो जाती है।

5. ईमानदारी और खरेपन का ध्यान रखो। 

6. हमेशा कंसि‍स्‍टेंट, लॉजि‍कल और प्रेक्‍टि‍कल वि‍जन रखो।

हम सारे हरदम क्या होना चाहते हैं? खुश होना ही ना! बस...। तो उस काम को ढूँढो जो आपको खुश करे, नहीं तो आप खत्म हो जाओगे। लेकिन उसे पूरी गरिमा और सच्चाई से करो अन्यथा आप जीवन को खो दोगे।


Sunday 15 June 2014

 राजस्थान की जनजातियाँ



Ø राजस्थान में सर्वाधिक जनजातियाँ उदयपुर में निवास करती है., सबसे कम बीकानेर में
Ø जिले की कुल जनसंख्या में प्रतिशत के हिसाब से सर्वाधिक जनजातियाँ बाँसवाडा जिले में निवास करती है. तथा न्यूनतम नागौर में.
Ø सबसे शिक्षित जनजाति मीणा.

  1. मीणा - जयपुर, स.माधोपुर, अलवर, उदयपुर, चित्तौडगढ, डूंगरपुर, कोटा, बूंदी, आदि.
  2. भील - बाँसवाडा, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, चित्तौडगढ, भीलवाड़ा.
  3. गरासिया - डूंगरपुर, चित्तौडगढ, बाँसवाडा, उदयपुर.
  4. सांसी - भरतपुर
  5. सहरिया - कोटा, बारां
  6. डामोर - डूंगरपुर, बाँसवाडा.
  7. कंजर - कोटा, बूंदी, झालावाड, भीलवाड़ा, अलवर, उदयपुर, अजमेर.
  8. कथौडी - बारां

डामोर, कथौडी, कालबेलिया जनजातियाँ


   डामोर : -
Ø      बाँसवाड़ा और डूंगरपुर जिले की सीमलवाडा पंचायत समिति में निवास करती है.
Ø      मुखी  डामोर जनजाति की पंचायत का मुखिया
Ø      ये लोग अंधविश्वासी होते है.
Ø      ये लोग मांस और शराब के काफी शौक़ीन होते है.


      कथौडी 
Ø        यह जनजाति बारां जिले और दक्षिणी-पश्चिम राजस्थान में निवास करते है.
Ø        मुख्य व्यवसाय  खेर के वृक्षों से कत्था तैयार करना.

      कालबेलिया
Ø        मुख्य व्यवसाय  साँप पकडना है.
Ø        इस जनजाति के लोग सफेरे होते है.
Ø        ये साँप का खेल दिखाकर अपना पेट भरते है.

Ø        राजस्थान का कालबेलिया नृत्य यूनेस्को की विरासत सूची में (पारंपरिक छाऊ नृत्य )



साँसी जनजाति


साँसी 
Ø भरतपुर जिले में निवास करती है.
यह एक खानाबदोश जीवन व्यतीत करने वाली जनजाति है.
Ø साँसी जनजाति की उत्पति सांसमल नामक व्यक्ति से मानी जाती है.
Ø विवाह  युवक-युवतियों के वैवाहिक संबंध उनके माता-पिता द्वारा किये जाते है. विवाह पूर्व यौन संबंध को अत्यन्त गंभीरता से लिया जाता है.
Ø सगाई  यह रस्म इनमे अनोखी होती है , जब दो खानाबदोश समूह संयोग से घूमते-घूमते एक स्थान पर मिल जाते है, तो सगाई हो जाती है.
Ø साँसी जनजाति को दो भागों में विभिक्त है à बीजा और माला .
इनमे होली और दिवाली के अवसर पर देवी माता के सम्मुख बकरों की बली दी जाती है.
ये लोग वृक्षों की पूजा करते है.
मांस और शराब इनका प्रिय भोजन है.
मांस में ये लोमड़ी और सांड का मांस पसन्द करते है.
 

सहरिया जनजाति


सहरिया 
Ø बारां जिले की किशनगंज तथा शाहाबाद तहसीलों में निवास करती है.
Ø सहराना  इनकी बस्ती को सहराना कहते है.
इनमे वधूमूल्य तथा बहुपत्नी प्रथा का प्रचलन है.
ये लोग काली माता की पूजा करते है.
ये दुर्गा पूजा विशेष उत्साह के साथ करते है.
Ø कोतवाल  मुखिया को कोतवाल कहते है.
Ø ये लोग स्थानांतरित खेती करते है.
Ø ये लो जंगलो से जड़ी-बूटियों को एकत्रत कर विभिन्न प्रकार की दवाएं बनाने में दक्ष होते है.
ये राजस्थान की एकमात्र आदिम जनजाति है.
Ø सहरिया जनजाति राज्य की सर्वाधिक पिछड़ी जनजाति होने के कारण भारत सरकार ने राज्य की केवल इसी जनजाति को आदिम जनजाति समूह की सूची में रखा गया है.
Ø सहरिया शब्द की उत्पति सहर से हुई है जिसका अर्थ जगह होता है.
इस जनजाति के लोग जंगलो से कंदमूल एवं शहद एकत्रित कर अपनी जीविका चलाते है.
ये लोग मदिरा पान भी करते है.
 
 
 

गरासिया जनजाति


गरासिया à

गरासिया जनजाति अपने को चौहान राजपूतो का वंशज मानती है
ये लोग शिव दुर्गा और भैरव की पूजा करते है
Ø सिरोही, गोगुन्दा (उदयपुर), बाली(पाली), जिलो में निवास करती है.
Ø सोहरी  जिन कोठियों में गरासिया अपने अन्नाज का भंडारण करते है. उसे सोहरी कहते है.
Ø हूरें  व्यक्ति की मृत्यु होने पर स्मारक बनाते है.
Ø सहलोत  मुखिया को सहलोत कहते है.
Ø मोर बंधिया  विशेष प्रकार का विवाह जिसमे हिन्दुओ की भांति फेरे लिए जाते है.
Ø पहराबना विवाह  नाममात्र के फेरे लिए जाते है , इस विवाह में ब्राह्मण की आवश्यकता नही पडती है.
Ø ताणना विवाह  इसमें न सगाई के जाती है, न फेरे है . इस विवाह में वर पक्ष वाले कन्या पक्ष वाले को कन्या मूल्य वैवाहिक भेंट के रूप में प्रदान करता है.
इनमे सफेद रंग के पशुओं को पवित्र माना जाता है.
 

कंजर जनजाति


कंजर à
Ø कंजर शब्द की उत्पति काननचार/कनकचार से हुई है जिसका अर्थ है  जंगलो में विचरण करने वाला.
Ø झालावाड, बारां, कोटा ओर उदयपुर जिलो में रहती है.
Ø कंजर एक अपराध प्रवृति के लिए कुख्यात है.
Ø पटेल  कंजर जनजाति के मुखिया
Ø पाती माँगना ये अपराध करने से पूर्व इश्वर का आशीर्वाद लेते है.उसको पाती माँगना कहा जाता है.
Ø हाकम राजा का प्याला  ये हाकम राजा क प्याला पीकर  कभी झूठ नही बोलते है.
इन लोगो के घरों में भागने के लिए पीछे की तरफ खिडकी होती है परन्तु दरवाजे पर किवाड़ नही होते है.
ये लोग हनुमान और चौथ माता की पूजा करते है.
 

भील जनजाति


भील :
Ø कर्नल जेम्स टोड ने भीलों को वनपुत्र कहा था.
Ø भील शब्द की उत्पति बील से हुई है जिसका अर्थ है  कमान; है.
Ø सबसे प्राचीन जनजाति
Ø बासवाडा, डूंगरपुर, उदयपुर (सर्वाधिक), चित्तौड़गढ़ जिलो में निवास करती है.
Ø दूसरी सबसे बड़ी जनजाति
Ø प्रथाएँ
  • इस जनजाति के बड़े गाँव को पाल तथा छोटे गाँव को फला कहा जाता है.
  • पाल का नेता मुखिया या ग्रामपति कहलाता है.

Ø अटक किसी एक हि पूर्वज से उत्पन्न गौत्रो को भील जनजाति में अटक कहते है.
Ø कू  भीलों के घरों को कू कहा जाता है.
Ø टापरा - भीलों के घरों को टापरा भी कहते है.
Ø झूमटी(दाजिया) à आदिवासियों द्वारा मैदानी भागों को जलाकर जो कृषि की जाती उसे झूमटी कहते है.
Ø चिमाता à भीलों द्वारा पहाड़ी ढालों पर की जाने वाली कृषि को चिमाता कहते है.
Ø गमेती à भीलों के गाँवो के मुखिया को गमेती कहते है.
Ø भील केसरिनाथ के चढ़ी हुई केसर का पानी पीकर कभी झूट नहीं बोलते है.
Ø ठेपाडा à भील जनजाति के लोग जो तंग धोती पहनते है.
Ø पोत्या -> सफेद साफा जो सिर पर पहनते है.
Ø पिरिया à भील जाती में विवाह के अवसर पर दुल्हन जो पीले रंग का जो लहंगा पहनती है. लाल रंग की साड़ी को सिंदूरी कहा जाता है.
Ø भराड़ी  वैवाहिक अवसर पर जिस लोक देवी का भित्ति चित्र बनाया जाता है.
Ø फाइरे-फाइरे à भील जनजाति का रणघोष
Ø टोटम à भील जनजाति के लोग टोटम (कुलदेवता) की पूजा करते है.
ये लोग झूम कृषि भी करते है.
 

मीणा जनजाति


मीणा 
Ø मीणा का शाब्दिक अर्थ मछली है. मीणा मीन धातु से बना है.
Ø सबसे बड़ी जनजाति
Ø सबसे अधिक मीणा जयपुर(सर्वाधिक), सवाई माधोपुर, उदयपुर, आदि जिलो में निवास करती है.
Ø मीणा पुराण  रचियता आचार्य मुनि मगन सागर
Ø लोक देवी  जीणमाता (रैवासा, सीकर)
Ø नाता प्रथा  इस प्रथा में स्त्री अपने पति, बच्चो को छोड़कर दूसरे पुरष से विवाह कर लेती है.
मीणा जनजाति के मुख्यतदो वर्ग है - प्रथम वर्ग जमीदारो का है तथा द्वितीय वर्ग चौकीदारो का है .
मीणा जनजाति २४ खापो में विभाजित है.
मीणा जनजाति के बहिभाट को 'जागा' कहा जाता है.
मीणा जनजाति में संयुक्त परिवार प्रणाली पाई जाती है.
ये लोग मांसाहारी होते है.
इनका नेता - पटेल कहलाता है.
गाँव का पटेल पंच पटेल कहलाता है.
विवाह - राक्षस विवाह, ब्रह्मा विवाह, गांधर्व विवाह
ये लोग दुर्गा माता और शिवजी की पूजा करते है.

Tuesday 10 June 2014

World Famous Rivers (विश्व की प्रसिद्ध नदियाँ)

विश्व की  प्रसिद्ध नदियाँ


नदी का नाम
उद्‍गम
समापन
लंबाई
नील
Nile
विक्टोरिया झील आफ्रीका
Lake Victoria, Africa
भूमध्य सागर
Mediterranean Sea
6,690
अमेजान
Amazon
ग्लैशियर फेड झील, पेरु
Glacier-fed lakes, Peru
अटलांटिक महासागर
Atlantic Ocean
6,296
मिसीसिपी मिसौरी
Mississippi Missouri
रेड रॉक, मोन्टाना
Red Rock, Montana
मैक्सिको की खाड़ी
Gulf of Mexico
5,970
चांग जियांग
Chang Jiang
तिब्बत का पठाऱ, चीन
Tibetan plateau, China
चीन सागर
China Sea
5,797
ओब
Ob
अल्ताई पर्वत, रूस
Altai Mts., Russia
ओब की खाड़ी
Gulf of Ob
5,567
हुआंग हे
Huang He
कुलान पर्वत, चीन
Kunlan Mts.,
West China
चिली की खाड़ी
Gulf of Chihli
4,667
येनिसेइ
Yenisei
टान्नु ओला पर्वत, रूस
Tannu-Ola Mts Russia
आर्कटिक महासागर
Arctic Ocean
4,506
पराना
Parana
परानैबा-ग्रांड नदी संगम
Paranaiba-Grande confluence
रिओ डि ला प्लाटा
Rio de la Plata
4,498
इर्टिश
Irtish
अल्ताई पर्वत, रूस
Altai Mts., Russia
ओब नदी
Ob River
4,438
ज़ैरे (कांगो)
Zaire (Congo)
लुआलाब-लुआपुला संगम
Lualab-Luapula confluence
अटलांटिक महासागर
Atlantic Ocean
4,371
हेइलांग (आमुर)
Heilong (Amur)
शिल्का-आर्गुन संगम
Shilka-Argunrivers confluence
टाटर स्ट्रेट
Tatar Strait
4,352
लेना
Lena
बैकल पर्वत, रूस
Baikal Mts., Russia
आर्कटिक महासागर
Arctic Ocean
4,268
मैकेंजी
Mackenzie
फिनले नदी, कनाडा
Finlay River Canada
ब्यूफोर्ट सागर
Beaufort Sea
4,241

नाइजर
Niger
गुएना
Guinea
गुएना की खाड़ी
Gulf of Guinea
4,184
मेकॉंग
Mekong
तिब्बत की पहाड़ियाँ
Tibetan highlands
दक्षिण चीन सागर
South China Sea
4,023
मिस्सीसिप्पी
Mississippi
इटास्का झील, मिनेसोटा
Lake Itasca, Minnesota
मैक्सिको की खाड़ीGulf of Mexico3,779
मिसौरी
Missouri
जैफर्सन-मैडिसन संगम, मोन्टाना
Jefferson-Madison confluence, Montana
मिस्सीसिप्पी नदी
Mississippi River
3,726
व्होल्गा
Volga
वल्दाई का पठार, रूस
Valdai plateau, Russia
कैस्पियन सागर
Caspian Sea
3,687
मैडेइरा
Madeira
बेनी-मौमोर संगम
Beni-Maumoré confluence
अमेजान नदी
Amazon River
3,238
पुरुस
Purus
पेरुवियन एन्डेस
Peruvian Andes
अमेजान नदी
Amazon River
3,207
सो फ्रांसिस्को
São Francisco
दक्षिणपूर्व मिनास, ब्राजील
Southwest Minas Brazil
अटलांटिक महासागर
Atlantic Ocean
3,198
युकोन
Yukon
लेवेस-पेल्ली संगम, कनाडा
Lewes-Pelly confluence Canada
बेरिंग सागर
Bering Sea
3,185

सेंट लॉरेंस
St. Lawrence
ओंटारियो झील
Lake Ontario
सेंट लॉरेंस की खाड़ी
Gulf of St. Lawrence
3,058
रियो ग्रैंड
Rio Grande
सन जौन पर्वत
San Juan Mts., Colorado
मैक्सिको की खाड़ी
Gulf of Mexico
3,034
ब्रह्मपुत्र
Brahmaputra
हिमालय
Himalayas
गंगा नदी
Ganges River
2,897
सिंधु
Indus
हिमालय
Himalayas
अरब सागर
Arabian Sea
2,897
डानुब
Danube
ब्लैक फॉरेस्ट, जर्मनी
Black Forest, Germany
काला सागर
Black Sea
2,842
यूफ्रेट्स
Euphrates
मुराट नेहारी-कारा सु संगमMurat Nehri-Kara confluence Turkeyशाट-अल-अरब
Shatt-al-Arab
2,799
डॉर्लिंग
Darling
पूर्वी पर्वतमाला, आस्ट्रेलिया
Eastern Highlands, Australia
मुर्रे नदी
Murray River
2,739
जाम्बेजी
Zambezi
11°21′S, 24°22′E, Zambiaमोजाम्बिक चैनल
Mozambique Channel
2,736
टोकांटिन्स
Tocantins
गोइस, ब्राजील
Goiás, Brazil
पार नदी
Pará River
2,699
मुर्रे
Murray
आस्ट्रेलियन एल्प्स
Australian Alps
हिंद महासागर
Indian Ocean
2,589
नेल्सन
Nelson
बो नदी, कनाडा
Bow River Canada
हड्सन की खाड़ी
Hudson Bay
2,575
पारागुआ
Paraguay
माटो ग्रोसो
Mato Grosso, Brazil
पराना नदी
Paraná River
2,549
उराल
Ural
उराल पर्वत, रूस
Ural Mts., Russia
कैस्पियन सागर
Caspian Sea
2,533
गंगा
Ganges
हिमालय
Himalayas
बंगाल की खाड़ी
Bay of Bengal
2,506

Monday 9 June 2014


सामान्य ज्ञान प्रश्न पत्र  No. 96 हिंदी में:
Q.1 छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी क्या है?
A. राँची
B. भोपाल
C. रायपुर
D. देहरादून
Ans: C
Q.2 ”जवाहर सागर” बाँध किस नदी पर स्थित है?
A. कृष्णा नदी
B. चम्बल नदी
C. बनास नदी
D. लूनी नदी
Ans: B
Q.3 पुरातत्व के लिए महत्वपूर्ण “धूलकोट” नामक स्थान कहाँ स्थित है ?
A. भरतपुर
B. बीकानेर
C. उदयपुर
D. गंगानगर
ANS: C
Q.4 निम्न में से कौनसा / कौनसे पुरुस्कार अरुणा रॉय को प्रदान किये गए हैं ?
A. मैगससे पुरस्कार
B. लाल बहादुर शाश्त्री पुरस्कार
C. A एवं B दोनों
D. इनमें से कोई नहीं
Ans: C
Q.5 अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं?
A. राजेश शर्मा
B. राकेश शर्मा
C. राकेश सिंह
D. सुनिल दत्त
Ans: B
Q.6 गणतंत्र दिवस कब मनाया जाता है ?
A. 15 August
B. 26 January
C. 1 January
D. 2 October
Ans: B
Q.7 क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य कौनसा है ?
A. मध्यप्रदेश
B. राजस्थान
C. उत्तरप्रदेश
D. महाराष्ट्र
Ans: B
Q.8 भारतीय संविधान के निर्माता किसे कहा जाता है ?
A. डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर
B. महात्मा गाँधी
C. सरदार वल्लभभाई पटेल
D. इंदिरा गाँधी
Ans: A
Q.9 भारत की पहली फ़िल्म कौनसी है ?
A. राजा हरिशचन्द्र
B. आलम आरा
C. शोले
D. गाइड
Ans: A
Q.10 वनडे क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं ?
A. वीरेंदर सहवाग
B. रोहित शर्मा
C. विराट कोहली
D. सचिन तेंदुलकर
Ans: B
Q. दिल्ली पर किन किन की बादशाहत रही
“GK Trick ko SaLaM”
सूत्र शासक
G - Gulam
K - Khilji
T - Tuglak
S - Sayyed
L - Lodhi
M - Mugal
प्रथम संस्करण की सफलता के लिए में सभी पाठकगण का आभारी हूँ
आपका “जितेंद्र कुमार”
बुक खरीदने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
http://pothi.com/pothi/book/ebook-jitendra-kumar-g-k-trick
और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए ब्लॉक के लिंक पर क्लिक करें
http://jitendragktrick.blogspot.in/
और अधिक ट्रिक के लिए फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करे
https://www.facebook.com/groups/GKShortTricksbyJk/

Thursday 5 June 2014

कम्प्यूटर- सामान्य ज्ञान (प्रतियोगी परीक्षा हेतु प्रश्न-उत्तर)

1. कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना किस में की जाती है।
(A) गीगाबाइट (B) बिट (C) मेगाहटर्ज (D) गीगाहटर्ज
Ans : (C)
2. वर्ड में इंसर्शन पाइंट क्या निर्दिष्ट करता है?
(A) डॉक्युमेंट का अंत (B) डॉक्युमेंट का आरंभ (C) डॉक्युमेंट का मध्य (D) जहाँ टेक्स्ट एंटर किया जाएगा
Ans : (D)
3. देरी से बचने के लिए अगले डाटा या इंस्ट्रक्शन को प्रोसेस करने के लिए स्टोरेज स्पेस–
(A) कैश (B) रजिस्टर (C) RAM (D) CPU
Ans : (A)
4. प्रयोक्ता द्वारा सेव किए गए पुन: प्रयोग योग्य कमांडों या स्टेप्स के सेट को क्या कहते हैं–
(A) मैक्रो (B) टेम्पलेट (C) फंक्शन (D) रिलेटिव रेफरेंस
Ans : (A)
5. मोशन पिक्टर क्लिपों को बदलने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रयोग किया जाता है?
(A) ड्राइंग (B) वीडियो एडिटिंग (C) पेंटिंग (D) कंप्यूटर डिजाइन
Ans : (B)
6. यदि आप वर्ड में ‘receive’ के बजाए ‘reieve’ टाइप करेंगे तो इसे कौन अपने आप बदल देगा।
(A) ऑटोफॉर्मेट (B) ऑटोएडिट (C) ऑटोआप्शन (D) ऑटोकरेक्ट
Ans : (D)
7. कौन–सा लाइसेंस लोगों के समूह को विनिर्दिष्ट करता है जो सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर सकते हैं?
(A) कन्करंट–यूज लाइसेंस (B) जनरल सॉफ्टवेयर लाइसेसंस (C) मल्टीपल यूजर लाइसेंस (D) साइट लाइसेंस
Ans : (C)
8. बहुत से PCs, वर्क स्टेशन्स और अन्य कम्प्यूटरों के लिए डाटा और प्रोग्राम्स के कलेक्शन होल्ड करने वाला सेन्ट्रल कम्प्यूटर कहलाता है–
(A) सुपर कम्प्यूटर (B) मिनी कम्प्यूटर (C) लैपटाप (D) सर्वर
Ans : (D)
9. निम्न में से कौन गणना वाले अंकों या शब्दों को दिखाता है जो जिन मूल्यों पर यह निर्भर होता है, उनके बदलने पर बदल जाता है?
(A) वैल्यूज (B) फील्डस (C) फील्डस एवं फंक्शन्स (D) फक्शन्स
Ans : (B)
10. डाटा स्टोर करने और परिकलन के लिए कम्प्यूटर किस तरह के नम्बर सिस्टम का उपयोग करते हैं–
(A) बाइनरी (B) ओक्टल (C) डेसिमल (D) हेक्साडेसिमल
Ans : (A)
11. डिस्क कन्टेन्ट जो मैन्युफेक्चर के समय रिकॉर्ड किया जाता है और जिसे यूजर द्वारा चेन्ज या इरेज नहीं किया जा सकता है, वह .कहलाता है।
(A) मैमोरी–ओन्ली (B) राइट–ओन्ली (C) वन्स–ओन्ली (D) रीड–ओन्ली
Ans : (D)
12. किसी व्यक्ति द्वारा की गई ऐसी कोशिश जिससे वह अपनी गलत पहचान बताकर आपसे गोपनीय सूचना प्राप्त कर ले। कहलाती हैं–
(A) फिशिंग ट्रिप्स (B) कम्प्यूटर वायरस (C) स्पाईवेयर स्कैम (D) वायरस
Ans : (A)
13. वेबसाइट का मुख्य पेज कहलाता है–
(A) होम पेज (B) ब्राउजर पेज (C) सर्च पेज (D) बुकमार्क
Ans : (A)
14. मल्टीपल प्रोसेसरों द्वारा दो या अधिक प्रोग्रामों का साथ–साथ प्रासेसिंग है
(A) मल्टीप्रोग्रामिंग (B) मल्टीटासिंकग (C) टाइम शेयरिंग (D) मल्टीप्रोसेसिंग
Ans : (C)
15. कम्प्यूटर से पढे जाने वाले अलग–अलग लम्बाई–चौड़ाई की लाइनों वाले कोड का क्या कहते हैं?
(A) ASCII कोड (B) मैग्नेटिक टेप (C) OCR स्कैनर (D) बार कोड
Ans : (D)
16. कम्प्यूटर बन्द होने पर कहाँ से के कन्टेन्टस निकल सकते हैं–
(A) स्टोरेज (B) इनपुट (C) आउंटपुट (D) मैमैरी
Ans : (D)
17. जो डिवाइस केबल का प्रयोग किए बिना नेटवर्क से कनेक्ट हो जातीं है, उसे कहते हैं–
(A) डिस्ट्रीब्यूटेड (B) फ्री (C) सेन्ट्रलाइज्ड (D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (D)
18. उस व्यक्ति को क्या कहते हैं जो अपनी विशेषज्ञता का प्रयोग गैर कानूनी ढंग से जानकारी लेने के लिए या नुकसान पहुँचाने के लिए दूसरे लोगों के कम्पयूटरों को एक्सेस करता है?
(A) हैकर (B) एनालिस्ट (C) इन्स्टेन्ट मेसेन्जर (D) प्रोग्रामर
Ans : (A)