Saturday 24 January 2015

G.K. Tricks (भूलना भूल जाओगे)

भारत के युवां पाठको

में जितेंद्र कुमार  मैंने देखा है पहले विज्ञानं जैसे विषयों को टेक्निकल माना जाता था और इतिहास और भूगोल और हिंदी जैसे विषयों को लोग पढ़कर याद किया करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है पढने के तौर तरीको में भी निरंतर विकास हुआ है और लोग इन विषयों को भी उसी गंभीरता से लेते है जैसे की विज्ञानं और गणित के छात्र लिया करते है और उसी तरीके से इन विषयों की पढाई में तकनीक का इस्तेमाल करते हुए बेहतर रिजल्ट प्राप्त करने की कोशिश करते है |



आपके लिए “GK Tricks” (भूलना भूल जाओगे ) प्रस्तुत पुस्तक सामान्य से सामान्य व विशिस्ट छात्रों के लिए बहुतउपयोगी सिद्ध होगी छात्र सामान्य ज्ञान से सम्बंधित तथ्यों को याद तो कर लेते है लेकिन कुछ समय पश्चात भूल जाते है प्रस्तुत पुस्तक में सामान्य ज्ञान को याद करने की विधियों या यू कहे सूत्रों (ट्रिक) के जरिये हम इससे सामान्य ज्ञान को अल्प समय में याद कर सकते है
जितेन्द्र कुमार
मो.न.+918769712538
Example G.K. Tricks (भूलना भूल जाओगे)


This trick are very important for all competitive examination.
1. राजस्थान की वह नदिया जो आन्तरिक प्रवाह वाली है ?
” सघा काका ”
सूत्र नदियां
स – सरस्वती
घा – घग्घर
का – कातली
का – काकनी / काकनेय
2.राजस्थान की सर्वोच्च चोटी/पर्वत/शिखरो के नाम है
“गुरु से जरा अच्छा रघु दात तेरा”
सूत्र : शिखर
गुरु – गुरुशिखर (सिरोही)
से – सेर (सिरोही)
जरा – जरगा (उदयपुर)
अ – अचलगढ़ (सिरोही)
रघु – रघुनाथगढ़ (सीकर)
दा – दरीबा (अलवर)
ता – तारागढ़
गढ़बीडली (अजमेर)
तेरा – तारागढ़ का किला (बूंदी)
3. राजस्थान में सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाले जिलों के नाम है
“झुंझुनु के जैसी भारती”
सूत्र जिला
झुंझुनु – झुंझुनु
के – कोटा
जे – जयपुर
सी – सीकर
भारती – भरतपुर
4.पाकिस्तान की सीमा पर स्थित राजस्थान के चार जिले है?
SBBJ (State Bank of Bikaner & Jaipur)
सूत्र जिला
S – Shree Ganganagar
B – Bikaner
B – Barmer
J – Jaisalmer

Click here for more great Tricks (GK Trick Book Online Available)

5. दिल्ली पर किन किन की बादशाहत रही?
“GK Trick ko SaLaM”
सूत्र शासक
G – Gulam
K – Khilji
T – Tuglak
S – Sayyed
L – Lodhi
M – Mugal
Q. जम्मू - कश्मीर के दर्रे ?
जितेंद्र सूत्र (भूलना भूल जाओगे)
"बुर्ज जा कॉपी बना"
सूत्र===दर्रे 
बुर्ज --- बुर्जिल दर्रा
जा --- जोजिला दर्रा
का --- काराकोरम दर्रा
पी --- पीरपंजाल दर्रा
बना --- बनिहाल दर्रा

प्रथम संस्करण की सफलता के लिए में सभी पाठकगण का आभारी हूँ
आपका “जितेंद्र कुमार”

बुक खरीदने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
http://pothi.com/pothi/book/ebook-jitendra-kumar-g-k-trick


और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए ब्लॉक के लिंक पर क्लिक करें
http://jitendragktrick.blogspot.in/


Youtube पर वीडियो देखने के लिए  नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://www.youtube.com/watch?v=Psv4hPSrc8k