Friday 23 May 2014


ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने PTET-2014 की प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था एवं अंकतालिका प्राप्त कर ली है, PTET-2014 ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते है |

 काउंसेलिंग सीरियल नम्बर प्राप्त करने के लिए “PTET एग्जाम रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करे जो की होम पेज पर दिए गए “Quick Link” विंडो में उपलब्ध हैं ।

 अगर आपने इस साईट पर आपका registration करवा लिया हैं एवं दिया गया password भूल गए हैं अथवा बार-बार गलत पासवर्ड देने के कारण उसे लोक कर दिया गया हैं, तो आप forgot password का चयन कर नया password बना सकते हैं |

 बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु पात्रता प्रदान करने वाली परीक्षा स्नातक/स्नातकोत्तर, जो उनके लिए लागू हों, में इस वर्ष बैठे अभ्यर्थी ध्यान दें कि उनकी स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा का परिणाम उनकी श्रेणी हेतु वांछित प्राप्तांक प्रतिशत सहित दिनांक 28 जुलाई, 2014 तक आ चुका हो तथा इसमें इस तिथि तक पात्रता परीक्षा में पूरक या कोई पेपर बकाया नहीं हो। अभ्यर्थियों को पुन:सूचित किया जाता है कि यदि वे 28 जुलाई 2014 तक पात्रता नहीं रखते है तो व कॉउन्सलिंग में भाग नही लें । पुन:मूल्यांदकन के परिणामस्व रूप 28 जुलाई , 2014 के पश्चात पात्र होने वाले अभ्यर्थी बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु पात्र नहीं होंगे ।

 होम पेज पर “Quick Link” विंडो में दिए गए लिंक “प्रिंट चालान फार्म” पर क्लिक कर, PTET-2014 के रोल नंबर द्वारा बैंक चालान प्रिंट करें एवं पंजीकरण राशी (Rs. 2,000/=), बी ओ बी अथवा आईसीआईसीआई बैंक की किसी भी शाखा में जमा करवाएं ।

http://ptetadmission.net/



No comments:

Post a Comment