Friday, 4 July 2014

general knowledge

कुछ इम्पोर्टेन्ट संक्षिप्त शब्द और उनके पुरे
रूप!
1. B.B.C. = ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग
कारपोरेशन
2. A.D.B. = एशियन डेवलपमेंट बैंक
3. C.B.I. = सेंट्रल ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन
4. C.I.A. = सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी
5. F.I.R. = फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट
6. I.S.T. = इंडियन स्टैण्डर्ड टाइम
7. I.Q. = इंटेलिजेंस कौसेंस
8. H.M.T.= हिंदुस्तान मशीन टूल्स
9. L.B.W. = लेग बिफोर विकेट
10. U.G.C. = यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन
G.K.
1. पोलियो के टीके की खोज जांन ई साल्क ने
की
जबकि पोलियो ड्राँप की खोज एल्बर्ट सैबिन
ने की ।
2. एस्किमो कनाडा की जनजाति है
जबकि बोरो ब्राजील की जनजाति है ।
3. सर्वाधिक साक्षरता वाला राज्य केरल
जबकि न्यूनतम साक्षरता वाला राज्य बिहार है ।
4. नागालैण्ड के नये CM- T.R. जिलियांग है
जबकि तेलंगाना के नये CM- चन्द्रशेखर राव है ।
5. 16वी लोकसभा मेँ 66.4% वोट पडेँ
जबकि 15वी लोकसभा मेँ 58.19% वोट पडेँ ।
6. 16वी लोकसभा मेँ 61 महिलाएं निर्वाचित
जबकि 15वी लोकसभा मेँ 59 महिलाएं निर्वाचित
हुई ।
7. पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू थे
जबकि वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास
मोदी है ।
8. विन्डवेन, वायुदिशा मापक यंत्र है
जबकि फैदोमीटर, सागर की गहराई मापने का यंत्र
है ।
9. केन्द्रीय चावल अनुसंधान संस्थान कटक मेँ
जबकि केन्द्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान चैन्नई मेँ है ।
10. पुरूषोत्तम एक्सप्रेस, दृष्टिबाधित यात्रियोँ के
लिए ब्रेल लिपि से युक्त भारत की पहली संचालित
ट्रेन है
जबकि एडस पिडितोँ के लिए "रेड रिबन
एक्सप्रेस" चलता फिरता दृश्य साधन है ।
G.K.

1. DNA बैक लखनऊ मेँ
जबकि DNA फिँगर प्रिटिँग हैदराबाद मेँ है ।
2. लीग आँफ नेशन की स्थापना 1919 मेँ अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने की
जबकि UNO की स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को अमेरिकी राष्ट्रपति रूजवेल्ट ने की।
3. रेडियम की खोज मैरी व पियरे ने
जबकि रेडियो की खोज मारकोनी ने की ।
4. आन्ध्र प्रदेश के नये CM- चन्द्रबाबू नायडू है
जबकि तेलंगाना के नये CM- चन्द्रशेखर राव है ।
5. राष्ट्रपति का चुनाव लडने वाली पहली महिला कैप्टन लक्ष्मी सहगल
जबकि पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल है ।
6. 16वी लोकसभा मेँ 61 महिलाएं निर्वाचित
जबकि 15वी लोकसभा मेँ 59 महिलाएं निर्वाचित हुई ।
7. हाथी को राष्ट्रीय धरोहर जन्तु घोषित किया गया है
जबकि डाल्फिन को राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित किया है ।
8. विटामिन D की कमी से रिकेट्स
जबकि आयोडीन की कमी से घेँघा रोग होता है ।
9. उगते सुरज का देश जापान
जबकि डूबते सुरज का देश ब्रिटेन है ।
10. साम्यवाद के पिता कार्ल मार्क्स
जबकि लोकतंत्र के पिता रूसो है।

जब आप से पढाई ना हो और मन नही लगे तो एक बार इसे पढ़ लेना शायद पढाई होने लगे 
आज मायुस हे तू आज डरा हुवा हे तू 
आखिर क्या मायुस होना जित हे 
क्या डर के खामोस बैठ जाना जित हे 
अरे तू कभी ख़ुदार हुवा करता था
अरे तू कभी रातो पढ़ा करता था
फिर आज ये डर केसा ये मायूसी केसी
क्या भूल गया वो पल जब तूने घर से बैग उठाया था
क्या बोला था दोस्त को क्या बोला था जलने वालो लोगो को
अरे उस वक्त को याद कर जब तू अलग था
अरे वो वक्त याद कर जब तू ट्रेन में बैठा था
अरे उस मुसाफिर को याद जिसे ias बनने की ट्रेन में बोला था
याद आ गये ना वो दिन जब सपनों को इजत माना जाता था
याद आ गये ना वो दिन जब दोस्त को पढाई के बहाने ना बोला जाता था
याद कर वो दिन जब अकेले में किसी को कहा था की ias बनुगा
क्यों चुप हे अब, क्यों सोया हे अब , अरे दो दिन में पहाड़ नही उखड़ते
अरे अपनी आत्मा को जगा,, अपनी शक्ति को पहचान,, मेरे दोस्त
तू ही एक हे जो तेरे सपने पुरे कर पायेगा कोई और नही
याद कर उस मजदूर को जिसे रोटी नही मिलती
याद कर उस बच्चे को जिसकी जिन्दगी प्लेटफार्म पर पलती
अरे याद कर उस दिन को जब तेरी आँखों के सामने अन्याय हुवा था
याद कर वो दिन जिस दिन उस ऑफिस में त्तेरा काम ना हुवा था
याद कर जब कोई बाइक तेरे पास से ऐसे गुजारा मानो अमीरी दिखा रहा हे
याद आया वो दिन जब बहन के साथ था और सोच रहा था कब घर आयेगा
याद कर माँ की वो कहानी जिसके बाद माँ रोई थी
अरे क्या ये जुल्म नही ओर तू हिम्मत हारा तो कौन खत्म करेगा इन्हें
भूखे को रोटी कौन दिलाएगा सडक पर पैदा हुवे बच्चे को कौन स्कूल दिखलायेगा
अरे सब बदलना चाहता हे न तू दुराचारियो से बदला लेना चाहता हे ना तू
अरे अपने लिए नही अपने देश के लिए ही सही
अरे उस लडकी के लिए ही सही जो अच्छी लगती थी
पर नौकरी न होने से दिल में ही अच्छी लगती रही
अरे अपने घर को याद कर जिसका छप्पर अभी नही बदला
अरे पिता को याद कर जो तेरे बारे में मोहले भर में बोला करते हे
अरे माँ को याद कर माँ को कहता था न तू की तेरा बेटा dm होगा
बहन को क्या बोला था की तेरी शादी जोरो से करूंगा
बता क्या मायूस होना हल हे क्या चुप रहना हल हे
नही तो फिर सोचता क्या हे उठा किताब पढ़ डाल इतिहास
पढ़ डाल राजनीती पढ़ डाल अर्थशास्त्र पढ डाल भूगोल
पढ़ डाल पर्यावरण पढ़ डाल विज्ञान , करेंट की चिंता मत कर
करेंट तू खुद बनायेगा कल तू भी कुछ होगा
अरे प्रितियोगिता दर्पण ,क्रोनिकल ,योजना
कुरुक्षेत्र ,विज्ञान प्रगति में तेरा फोटो होगा
कोई पढ़ेगा तेरे सपनों का भारत और उसमे ये होगा
गरीब को सहारा ,भूखे को रोटी ,लाचार को प्यार
पिता जी को सम्मान ,मा के आँचल की शक्ति ,बहन की सुरक्षा
ऐसा होगा तेरा लिखा भारत जो जरूर छपेगा
अब कोई तुजे रोक नही सकता तो उठा किताब और दिखा दे
की तू सच्चा दोस्त हे , भाई हे ,बेटा हे ,
देश भक्त हे ,नेक इन्सान हे ,दयावान हे !


भाई में चाहता हु की कोई दोस्त मायूस हो कर हार ना माने क्योकि हमारा हार मानना अन्जाने में कई लोगो की उम्मीदों की हार हे और अगर आप प्रयत्न करते रहे तो आपके चाहने वाले भले आपको कुछ बोलते हो लेकिन दिल से दुवा देने के साथ आपके सफल होने की आस लगाते रहेंगे और कहते हे की जिसके पास अपनों की दुवा और कर्मो को ताक्कत हो उसे बनने से कोई नही रोक पाया हे!! सुयम भगवान लिखे नसीब को बदल देते हे क्योकि इश्वर तब तक ही हे जब तक सच्चे को न्याय हे !
विस्वास रखिये मंजिले आपको बुला रही हे बस जोर का रपटा मार और चड जा