GK Tricks

Friday, 4 July 2014

G.K.
1. पोलियो के टीके की खोज जांन ई साल्क ने
की
जबकि पोलियो ड्राँप की खोज एल्बर्ट सैबिन
ने की ।
2. एस्किमो कनाडा की जनजाति है
जबकि बोरो ब्राजील की जनजाति है ।
3. सर्वाधिक साक्षरता वाला राज्य केरल
जबकि न्यूनतम साक्षरता वाला राज्य बिहार है ।
4. नागालैण्ड के नये CM- T.R. जिलियांग है
जबकि तेलंगाना के नये CM- चन्द्रशेखर राव है ।
5. 16वी लोकसभा मेँ 66.4% वोट पडेँ
जबकि 15वी लोकसभा मेँ 58.19% वोट पडेँ ।
6. 16वी लोकसभा मेँ 61 महिलाएं निर्वाचित
जबकि 15वी लोकसभा मेँ 59 महिलाएं निर्वाचित
हुई ।
7. पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू थे
जबकि वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास
मोदी है ।
8. विन्डवेन, वायुदिशा मापक यंत्र है
जबकि फैदोमीटर, सागर की गहराई मापने का यंत्र
है ।
9. केन्द्रीय चावल अनुसंधान संस्थान कटक मेँ
जबकि केन्द्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान चैन्नई मेँ है ।
10. पुरूषोत्तम एक्सप्रेस, दृष्टिबाधित यात्रियोँ के
लिए ब्रेल लिपि से युक्त भारत की पहली संचालित
ट्रेन है
जबकि एडस पिडितोँ के लिए "रेड रिबन
एक्सप्रेस" चलता फिरता दृश्य साधन है ।

No comments:

Post a Comment