GK Tricks

Saturday, 21 June 2014

परीक्षाओ में अक्सर देखा जाता है कुछ स्टूडेंट'स नक़ल करते पकडे जाते है ऐसे छात्र जो नक़ल को ज्यादा तवज्जो देते है  पुरे साल आलतू फालतू के कामो में अपना समय तो ख़राब करते है ऐसे छात्रों की एजुकेशन लाइफ  ख़राब  होगी साथ साथ अपना भविष्य  ख़राब कर लेते है 







ऐसी स्थिति में आपको में यही सलाह दूंगा सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता 

अब बात सफलता की करते है  कई स्टूडेंट'स  आमतौर पर पेपर देने के बाद एक तर्क जरूर देते है










  • प्रश्न बहुत गहरे (Deeply) थे 
  • उलझे हुए थे
  • पेपर बहुत कठिन था
  • अंग्रेजी के पेपर ने छुड़ाए पसीने
  • विज्ञान का पेपर था कठिन 
  • गणित का पेपर देख चकराए परीक्षार्थी
  • इस तरह के कई सारे तर्क देते हुये देखा ही होगा 
अब आपको में जितेंद्र कुमार बहुत ही उपयोगी व प्रभावशाली सुझाव देने जा रहा हु उम्मीद है आपको पसंद आएंगे 



1. पढ़ने को लेकर हमेशा भुक्कड़ रहो। यह आपके सोचने की लि‍मि‍ट में इजाफा करेगा।

2. हार्ड वर्क करो। हार्ड वर्क से ज्यादा और कुछ भी कीमती अभी तक तो साबि‍त नहीं हुआ है।

3. नया करने की कोशिश करो। ढर्रे पर चलना हमेशा आसान रहा है, मुश्किल काम करो और देखो कि कैसे खुशी आपके दरवाजे आ धमकती है। दृढ़ होना और रूढ़ होना दो अलग-अलग बातें हैं।

4. क्रि‍एटि‍व बने रहो। बच्चे नेचरली क्रि‍एटि‍व होते हैं, लेकिन जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते हैं, हमारी क्रि‍एटि‍वि‍टी खो जाती है।

5. ईमानदारी और खरेपन का ध्यान रखो। 

6. हमेशा कंसि‍स्‍टेंट, लॉजि‍कल और प्रेक्‍टि‍कल वि‍जन रखो।

हम सारे हरदम क्या होना चाहते हैं? खुश होना ही ना! बस...। तो उस काम को ढूँढो जो आपको खुश करे, नहीं तो आप खत्म हो जाओगे। लेकिन उसे पूरी गरिमा और सच्चाई से करो अन्यथा आप जीवन को खो दोगे।


1 comment:

  1. Jitendra GK Tricks Book is going to be published soon...

    ReplyDelete